Eksandeshlive Desk
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होली पर्व के मद्देनजर रमजान के दूसरे जुमा की नमाज के समय में तालमेल रखने को लेकर की गयी अपील का असर हुआ है। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमा की नमाज का समय आगे बढ़ा दिया है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि जैसा कि 14 मार्च, शुक्रवार के दिन होली का त्योहार है। उसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी कर जुमा की नमाज का समय आगे बढ़ा दिया है। फिरंगी महली ने कहा कि हम जुमा की नमाज का समय बदल रहे हैं तो हमारे हिंदू भाइयों ने भी कई जगहों पर होली के जुलूस का समय बदल दिया है। आपसी सौहार्द की यही पहचान है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में होली के आयोजन को देखते हुए ज्यादातर मस्जिद कमेटियों ने मस्जिदों के ऊपर तिरपाल लगाने का निर्णय लिया है। परिणाम स्वरूप मस्जिदों पर तिरपाल या चादर लगाए जा रहे हैं। होली के अवसर पर मस्जिदों के आसपास प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं। होली पर्व पर सम्भल जिले में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। सम्भल की जामा मस्जिद सहित दस मस्जिदों को पन्नी से ढका गया है। होली के चौपाई जुलूस के वहां से गुजरने के 24 घंटे बाद तक मस्जिद को ढक कर रखा जाएगा। जामा मस्जिद विवाद को देखते हुए होली पर मस्जिद के चारों ओर पुलिस ने कड़ा पहरा बैठा दिया है।