उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरिंग में योग का दिया गया प्रशिक्षण

360° Education Ek Sandesh Live



Reporting by अशोक अनन्त
हंटरगंज(चतरा) प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरिंग में योग प्रशिक्षिका शौर्या कुमारी द्वारा सभी बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिन्हा और सहायक अध्यापक शंभु कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। शौर्य कुमारी ने बच्चों को विभिन्न योग आसनों का प्रशिक्षण दिया, जिससे उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि योग बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में नियमित रूप से योग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके

Spread the love