उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अभिभावकों की बैठक आयोजित

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड मुख्यालय गोमे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे में बच्चों के अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को विद्यालय के शिक्षक कुजेश्वर यादव ने संबोधित किया।श्री यादव ने बच्चों की शिक्षा, उपस्थिति, अनुशासन, अभिभावकों की भूमिका तथा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों की नियमित रूप से पढ़ाई, समय पर विद्यालय भेजने तथा गृहकार्य में सहयोग सुनिश्चित करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।बैठक में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव साझा करते हुए बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही विद्यालय के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया।

Spread the love