उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: छापामारी में नकली शराब स्प्रिट के साथ लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चुरचू / हजारीबाग: उत्पाद विभाग के द्वारा शुक्रवार को सहायक उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में दारू थाना क्षेत्र के कंजिया नामक स्थान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग साठ लाख रुपये की अवैध नकली शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में लगभग 50 से 60 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताते चलें की जिस जगह से नक़ली शराब जब्त किया गया उस स्थान पर पॉल्ट्री फ़ार्म का शेड निर्माण किया गया था ताकि किसी को कोई भनक तक ना लगे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन से चार दिन पहले पिकअप वाहन से सभी मेटेरियल देर रात को गिराया गया था जिससे तस्कर एक बड़ा खेप खपाने की फ़िराक़ में था लेकिन उससे पहले ही उत्पात विभाग की बड़ी कारवाई ने शराब तस्कर का कमर तोड़ दिया । जिस जगह से शराब पाया गया है उक्त जमीन का मालिक चंद्रिका प्रसाद बताया जा रहा है जिसकी पत्नी आंगनबाड़ी सेंटर में सेविका पद पर कार्यरत हैं । यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिनों पहले ही दारू में करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई थी। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसी समूह के लोगों ने फिर से अवैध शराब का भंडारण किया है इसके बाद सहायक उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। हालांकि, शराब भंडारण करने वाले लोग मौके से फरार हो गए तथा उत्पाद विभाग उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि इस मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर हजारीबाग जिले में अवैध शराब के कारोबार की पोल खोल दी है। यह दर्शाता है कि अवैध शराब के तस्कर किस तरह से सक्रिय हैं और वह कानून को धता बताकर अपना कारोबार चला रहे हैं। हालांकि सहायक उत्पाद आयुक्त ने कहा है कि ऐसे लोगों पर आगे भी कड़ी करवाई की जाती रहेगी। पूरे मामले को लेकर राहुल साव व अर्जुन प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया । छापामारी दल ने चार सो पेटी अवैध शराब 

स्प्रिट छत्तीस ड्रम (1260) जब्त किया। छापामारी अभियान में मुख्य रूप से कृष्णा परजापति ,सुनितेश कुमार सहित पुलिस बल आदि शामिल थे। उत्पाद विभाग की छापामारी के सूचना मिलते ही दारू थाना पुलिस दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच कर छानबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगा ।