उत्पाद विभाग ने की अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

Crime Ek Sandesh Live

Bijyanand Sinha

बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव* के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल के सहयोग से पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा ग्राम में पंचायत सचिवालय के निकट मंगलवार देर रात एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर एक नकली विदेशी शराब की मिनी फैकट्री का भंडाफोड़ किया है। इसका संचालन अंकित सिंह एवं राहुल माहथा के द्वारा नेपाल महतो के निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से किया जाता था, जिसका देख रेख कशीयटांड़ निवासी गौतम गोप के द्वारा किया जाता था।

सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। टनास्थल से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री जैसे – विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, पंचिंग मशीन आदि जब्त किया गया। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास एवं उत्पाद विभाग बल आदि शामिल थे।

Spread the love