Eksandeshlive Desk
गुवाहाटी/सिलीगुड़ी : असम और उत्तर बंगाल में रविवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम के शोणितपुर जिलांतर्गत ढेकियाजुली में रविवार दोपहर बाद 4.41 मिनट के आसपास आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं उत्तर बंगाल के बड़े इलाके में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम 4:41 बजे अचानक सब कुछ हिल गया। कई लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए क्योंकि सितंबर में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि भूकंप का केंद्र असम की राजधानी गुवाहाटी और तेजपुर के बीच ढेकियाजुली नामक स्थान पर था। भूकंप सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। असम सीमावर्ती अलीपुरद्वार जिले के अलावा कूचबिहार, दिनहाटा, चेंगराबांधा और जलपाईगुड़ी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं, मालदा और दिनाजपुर में भी झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा भारत के पड़ाेसी देश बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। दुर्गा पूजा के मौसम में बाजारों में अच्छी भीड़ थी, खरीदारी के दाैरान लाेग भयभीत हो गए। कुछ देर के लिए सब कुछ थम सा गया। शॉपिंग मॉल्स में भी अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं थी।
असम में 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दो और कम तीव्रता के भूकंप से तहशत : असम के शोणितपुर जिलांतर्गत ढेकियाजुली में रविवार दोपहर बाद 4.41 मिनट के आसपास आए भूकंप के तेज झटकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 बतायी गयी है। अंतिम सूचना मिलने तक भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान का अभी पता नहीं चला है। भूकंप का केंद्र शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली से 15 किमी दूर जमीन के अंदर 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.78 उत्तरी अक्षांश तथा 93.33 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। भूकंप का असर पूर्वाेत्तर के अन्य राज्यों के साथ ही पड़ोसी देश बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान एवं चीन तक महसूस किया गया है। ज्ञात हो कि 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दो और कम तीव्रता के भूकंप काे महसूस किया गया। सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4.41 बजे आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 4.58 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप उदालगुड़ी जिले में दर्ज किया गया। भूकंप जमीन के अंदर 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.80 उत्तरी अक्षांश तथा 92.33 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। वहीं तीसरा भूकंप उदालगुड़ी जिले में 5.21 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 2.9 दर्ज की गयी। भूकंप जमीन में 5 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.81 उत्तरी अक्षांश तथा 92.33 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिमा हसाओ, तिनसुकिया, नगांव, होजाई, गोलाघाट, धुबड़ी, श्रीभूमि, चिरांग, कोकराझार, शोणितपुर जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर और बाक्सा आदि जिलों में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।