उत्तराखंड : बस खाई में गिरने से चार की माैत

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

देहरादून/पौड़ी : जनपद पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहल चौरी के पास मिनी बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मिनी बस संख्या-(यूके/12 पीबी -0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 22 लोग सवार थे, जिसमें से चार यात्रियाें की मौत हाे गई, जबकि अन्य यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। स्थानीय पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वाहन से 10 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन को दुःखद बताया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Spread the love