Eksandesh live
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में रविवार सुबह हुए भूस्खलन के बाद लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है। टनल में 40 जिंदगियां पिछले 50 से ज्यादा घंटों से जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। बचाव दल फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए अब आॅगर ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई है। इस मशीन के जरिए टनल के मलबे में 900 मिमी की स्टील पाइप लगाया जाएगा। जिसके जरिए सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित वापस निकाला जाएगा।
रेस्क्यू आॅपरेशन में सबसे ज्यादा परेशानी इस बात से आ रही है कि निमार्णाधीन सुरंग में ऊपर से लगातार मिट्टी गिर रही है। इसके चलते पाइप डालकर रेस्क्यू आॅपरेशन को आगे बढ़ाया जाएगा। जिससे ऊपर से गिर रहे मलबे को रोका जा सके। मशीन के जरिए खुदाई कर के टनल के अंदर पाइप डाला जाएगा। जिससे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि इस अभियान में भी 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है।