Eksandeshlive Desk
खूंटी : जिले के मारंगहादा थानांतर्गत लांदुप नीचेटोली गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे एक वृद्ध दंपती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कानू मुंडा (66) और उनकी पत्नी गौरी देवी (64) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार की रात इस वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने पड़ोस के सभी घरों के दरवाजों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था, ताकि पड़ोस का कोई ग्रामीण घर से बाहर ना निकल सके।
शनिवार सुबह जब पड़ोस में रहने वाले लोगों की नींद खुली, तो उन्हें घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला। किसी प्रकार वे लोग जब घर से बाहर निकले तब उन्हें इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिली। बाद में इसकी सूचना मारंगहादा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल कर दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये। ग्रामीणों के अनुसार, कानू मुंडा का एक बेटा है जो नए घर में रहता है, जबकि वृद्ध दंपती पुराने घर में रहते थे। दोहरे हत्याकांड की इस वारदात से गांव में दहशत का वातावरण व्याप्त है। वहीं ग्रामीण भय के कारण कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
