SUNIL KUMAR
राजमहल: रविवार को राजमहल एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि शनिवार 20 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोटोक गांव में एक व्यक्ति कि हत्या कर दी गई है। इस हुए वारदात की घटना की खबर वरीय पदाधिकारी को दी गई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के द्वारा सत्यापन एवं करवाई को लेकर राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे एक छापेमारी दल का गठन किया गया। सत्यापन उपरांत पाया गया कि ग्राम तेलोटोक के गुहिआ पहाड़िया उम्र करीब 60 वर्ष पिता स्वर्गीय पहाड़िया गांव के प्रधान से आपसी रंजिश थी।
गांव की प्रधान की मृत्यु करीब दस दिन पहले हुई थी। मृतक इसका खुशी मना रहा था और बोला जा रहा था ठीक हुआ प्रधान मर गया। इसी बात को लेकर प्रधान के परिवार के सदस्यों के द्वारा गुहिया पहाड़िया को लाठी डंडा से मारपीट किया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक गुहिया पहाड़िया के शव को अंत्य परीक्षण हेतु राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 132/2025 धारा 103 (2)/3(5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। छापेमारी दल के द्वारा इस कांड के दो प्राथमिक पौलुस माल्टो उम्र लगभग 25 वर्ष एवं सुशील माल्टो उर्फ सूरजा पहाड़िया उम्र करीब 19 वर्ष दोनो पता ग्राम टेलोटोक थाना तीनपहाड़ जिला साहिबगंज अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस छापेमारी दल मे राजमहल सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे, महेंद्र कुमार, शहीद अहमद खान, संजय कुमार, फिरोज खान, मो. मुन्ना, अनिल कुमार पुलिस बल के जवान शामिल थे।