वृद्ध व्यक्ति ने 3 भालूओं से लड़ कर बचाई अपनी जान

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार/महुआडांड़: ओरसा पंचायत के ग्राम अम्बाकोना में एक बड़ी घटना घटी है। अम्बाकोना निवासी चिढ़ना नगेसिया, पिता स्व. रेंगशु नगेसिया अपनी खेत में जा रहे थे। इसी दौरान चिरोपाठ-अम्बाकोना के बीच अचानक से 3 भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। भालूओं के अचानक हमला करने के बाद भी वृद्ध चिढ़ना ने हिम्मत दिखाई और भालूओं से लड़ते हुये शोर मचाने लगे। आसपास के लोग शोर सुनकर मदद के लिये पहुंचे और शोर मचाकर किसी तरह भालुओं को भगाया। भालूओं के हमले से वृद्ध चिढ़ना गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉ अमित खलखो ने प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पाताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही  महुआडांड़ के वनपाल मौके पर पहुँचे और उन्होनें पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के रूप में 5 हजार रुपये उपलब्ध कराया। साथ ही कहा कि बाकी मुआवजा की राशि सरकारी प्रक्रिया शीघ्र की जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से जंगल से भालुओं का गाँव की ओर आना काफी बढ़ गया है। आजकल दिन में भी खेतों और रास्तों पर भालुओं की मौजूदगी हमेशा ही देखा जा रहा है, जिससे लोगों में काफी दहशत है। ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था करने की माँग की है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल व खेतों में जाते समय सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें। 

Spread the love