Ekasandesh Desk
कोडरमा : तिलैया थाना अन्तर्गत बैंक ऑफ इंडिया शाखा झुमरी तिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति 50,000/- रुपया निकालकर बाहर निकलने के क्रम में दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा के कुल 57,500/- रुपया लूट की घटना को अंजाम दिए थे। इस घटना के संबंध में तिलैया थाना कांड दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड उद्भेदन एवं अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा पु0नि0 सह थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में गठीत टीम के द्वारा बिहार मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर ईमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड के समीप अशोका होटल से दो अभियुक्त राजकुमार साह एवं आशीष साह को गिरफ्तार किया गया तथा लूट का पैसा बरामद किया गया है।