- राँची में (Walkathon) वॉकाथन के साथ वन्यप्राणी सप्ताह 2023 शुरू
- वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का दिया गया संदेश
Eksandeshlive Desk
राँची: 69वाँ वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ वॉकाथन के आयोजन से किया गया। इसका आयोजन स्कूली बच्चों एवं आम लोगों के बीच वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्येश्य से किया गया। उक्त कार्यक्रम में राँची के अलग-अलग विद्यालयों से 350 बच्चे, ( NCC, Army, NGO, JAP) एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 400 आम लोग, मुख्य वन संरक्षक एवं अन्य संस्थानों के पदाधिकारी / कर्मचारी सहित 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
पुलिस महानिदेशक झारखंड अजय कुमार सिंह एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख झारखण्ड डॉ० संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा झंडा दिखाकर सभी प्रतिभागियों को पलाश वन सभागार डोरंडा से रवाना किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने पलाश सभागार वन भवन, डोरंडा से प्रातः 6:30 बजे से पैदल चलकर कडरू रोड-अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते वापस पलाश सभागार डोरंडा तक लगभग 10 किमी० की दूरी तय की।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, झारखण्ड डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आम लोगों को वन एवं वनों के संरक्षण के संदर्भ में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक झारखण्ड अजय कुमार सिंह ने भी आम लोगों एवं स्कूली बच्चों को वन एवं वनों के संरक्षण हेतु जागरूकता संदेश दिया। उक्त वॉकाथन का आयोजन एस० आर० नटेशा, भा०व०से०, मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी झारखण्ड के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह, डॉ० संजय कुमार श्रीवास्तव, शशीकर सामंत, कुलवंत सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे।