वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: सोमवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन ने किया। शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन के प्रचार सचिव गौरव यादव एवं संगठन सचिव रजत जैन ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात रिषभ जैन ,तुषार जैन, क्षितिज आनंद ,मनोज कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, दीपक मिश्रा, अमित अग्रवाल, राकेश कुमार ,सुप्रिया चौधरी, आयुष कुमार ,अभी सिंह, मोहम्मद मेहताब खान रिशु दे वासु ठाकुर ,सीताराम मेहता, नीतेश कुमार ,मोनू कुमार आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया तथा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । एक महिला को बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी उसे तुषार जैन एवं क्षितिज आनंद ने रक्तदान कर जान बचाने में मदद की जबकि कई रक्तदाता प्रथम बार रक्तदान कर आनंद की अनुभूति कर रहे थे।  शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन प्रचार सचिव गौरव यादव संगठन सचिव रजत जैन गंगवाल मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love