वाणिज्य और उद्योग मंत्री का फ्रांस दौरे पर, भारत-यूरोपीय संघ एफटीए को मिलेगा बढ़ावा

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 1 जून को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे की शुरुआत की। यह दौरा फ्रांस और इटली के लिए 1 से 5 जून तक जारी रहेगा। फ्रांस में गोयल कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इनमें अर्थव्यवस्था मंत्री एरिक लोम्बार्ड और व्यापार मंत्री लॉरेंट सेंट-मार्टिन शामिल हैं। इन बैठकों में भारत-फ्रांस आर्थिक भागीदारी को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

इस दौरे में प्रमुख फ्रांसीसी कंपनियों जैसे विकाट, टोटल एनर्जी, लोरियल, रेनॉल्ट, वैलेओ, ईडीएफ और एटीआर के साथ व्यापारिक बैठकें भी शामिल हैं। इसके अलावा, इंडिया-फ्रांस बिजनेस राउंड टेबल और इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम का आयोजन किया जाएगा। गोयल ओईसीडी मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक के दौरान डब्ल्यूटीओ मंत्रियों की अनौपचारिक सभा में भी भाग लेंगे। यहां वे वैश्विक व्यापार मुद्दों पर अपने समकक्षों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

इस यात्रा के दौरान, गोयल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इनमें यूके, सिंगापुर, सऊदी अरब, इजराइल, नाइजीरिया और ब्राजील के मंत्रियों के साथ संवाद शामिल है। इससे भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। यात्रा के बाद, गोयल इटली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Spread the love