NUTAN
लोहरदगा: उपायुक्त लोहरदगा के आदेशानुसार, जिला परिवहन पदाधिकारी जया संखी मुर्मू के नेतृत्व में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा। अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अमृत एश्वर गिरी, रोड इंजीन/एनालिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता, ट्रैफिक इंचार्ज सी. शंकर मारी तथा सी. सुधीर सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। व्यस्त चौराहों और मुख्य मार्गों पर वाहनों के दस्तावेज़, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवरलोडिंग तथा नशे में ड्राइविंग जैसी प्रमुख बिंदुओं की गहन जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 37 वाहनों से लगभग 1,20,000 (एक लाख बीस हजार) का जुर्माना वसूला गया। टीम ने मौके पर ही चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, गति सीमा का सम्मान करने और मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करने जैसी आवश्यक हिदायतें दीं। जिला परिवहन पदाधिकारी जया संखी मुर्मू ने कहा, “सड़क सुरक्षा हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है। नियमों का पालन करके हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।” प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि लोहरदगा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ बने। आम जन से अपील है कि हेलमेट/सीट बेल्ट ज़रूर लगाएं, निर्धारित गति से चलें, नशे में वाहन न चलाएं, और ट्रैफिक संकेतों का पालन करें“ परिवार आपका इंतज़ार करता है।