वाहन जांच अभियान चला कर 29 वाहन से 68,500 रूपये राजस्व वसूली की गई

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता  के आदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल के नेतृत्व में  परिवहन विभाग के कर्मचारीयों के द्वारा मनिका थाना क्षेत्र में  दो पहिया  वाहन चालकों का जांच किया गया।  यातायात के नियमों के विरुद्ध में वाहनों का परिचालन करने लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन से संबंधित कागजातों का गहन से जांच की गई। वाहन जांच अभियान के दौरान में 29 वाहन चालकों का चालान काटे गये थे जिसमें 68500 रूपये राजस्व की वसूली की गई।

इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें।  शराब पीकर वाहन बिल्कुल भी नहीं चलायें साथ ही अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी सूरत में वाहन चलाने के लिये न दें अन्यथा पकड़े जाने पर वैसे अभिभावकों के खिलाफ में कारवाई किया जायेगा। वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा इसलिये अपने वाहन से संबंधित कागजातों को हमेशा साथ में रखें जिससे आपको परेशानीयों‌ का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर परिवहन प्रबंधक तनवीर आलम समेत परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Spread the love