वाहन जांच में 50 हजार रुपए जुर्माना जिला परिवहन विभाग ने वसूला

360°

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड़ के पास जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जहां इस सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो पहिया, तीन पहिया, एवं चार पहिया, को बिना आवश्यक दस्तावेज के साथ पकड़ते हुए जिरवाबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया। दर्जनों वाहनों को सघन जांच किया गया। जांच करने के दौरान 25 वाहनों से 50 हजार रुपए जुर्माना जिला परिवहन विभाग ने वसूला। उधर मामले को लेकर डीटीओ ने बताया कि अक्सर देखा जा रहा है कि वाहन चालक सुरक्षा नियमों की अनदेखी करके वाहनों को तेज गति से चला रहे हैं जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही हैं। जहां ऐसे ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग के कर्मी अलग अलग स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाते हुए आमजनों को जागरूक कर रहे हैं। इस वाहन जांच अभियान के मौके पर अनुज कुमार, नीरज कुमार हंसराज एवं जिरवाबाड़ी के कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Spread the love