वाहन के धक्के से मवेशी घायल, तीन घंटे सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk
लातेहार: बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर शुक्रवार को एक कोयला लदे हाइवा वाहन की चपेट में आने से चार मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गये। इस  घटना से गुस्साये हुये ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ को तकरीबन दो घंटे तक जाम कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि तुबैद कोलियरी से कोयला लदा हुआ गाड़ियों का परिचालन होने से उन्हें धूलकण की समस्या से रोजाना जूझना पड़ रहा है साथ ही कई बार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दिन में भारी वाहनों की नो एंट्री लगाने के साथ मवेशियों के इलाज के लिये मुआवजे की मांग की घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम  को खुलवाया इस दौरान सुबह 6 से 8 बजे तक करीब तीन घंटे से जाम लगा रहा. जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गया।