वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सिमलिया हाजी चौक पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला सड़क पार कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों की मांग थी कि आरोपी वाहन चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सडक जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।