वैभव बने आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी, 13 साल में हुआ पदार्पण

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 की नीलामी प्रक्रिया में दूसरे दिन 13 साल के वैभव सूर्यवंशी नाम का सितारा अचानक सबके सामने आ गया। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वह अपने बेस प्राइस से लगभग चार गुना ज्यादा दाम पर राजस्थान टीम के साथ जुड़ा। इसी के साथ वो आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गया। बिहार के वैभव ने सिर्फ 13 साल और 242 दिनों की उम्र में आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया था। उन्हें अब टीम भी मिल गई है।

आईपीएल नीलामी में कीर्तिमान बनाने से पहले वैभव घरेलू क्रिकेट में भी चर्चे में रह चुके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बहुत कम उम्र में बल्ले का जौहर दिखाया है। जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सितंबर में भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 यूथ टेस्ट सीरीज में 58 गेंदों में शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा था। वैभव आगामी अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी तैयार हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में बिहार के इस लाल ने 58 गेंदों में शतक जड़ा था। जो इंग्लैंड के बल्लेबाज मोईन अली से महज सिर्फ एक स्थान पीछे हैं। अली ने 2005 में अंडर-19 में 56 गेंदों में शतक जड़ा था। साथ ही वैभव ने अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना लिया है। युवा खिलाड़ी ने अपनी दमदार पारी के दौरान 14 चौके और चार शतक लगाए। वह मात्र 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर रन आउट हो गए।

वैभव वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में महज 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वह ऐसा करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन बेहद कम उम्र में रणजी क्रिकेट में बड़ा नाम बन गए थे और भारत की युवा टीम में भी जगह बनाई थी।