Eksandeshlive Desk
कटरा/नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण मंगलवार को हुए भूस्खलन में 32 लोगों की मौत हो गई है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने यह जानकारी दी। भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अधक्वारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अधक्वारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है, कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि चक्की नदी में मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के बाद पठानकोट कैंट और कंड्रोरी के बीच डाउन लाइन पर यातायात बाधित होने के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से दशकों में सबसे भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़, भूस्खलन, क्षतिग्रस्त पुल और सड़कें, और आवासीय एवं कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जम्मू शहर में 38 घंटे से भी कम समय में 380 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।
फोन/डेटा कनेक्टिविटी बहाल करने के प्रयास किए जा रहे : इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा कि घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है और एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। सिन्हा ने कहा कि अधिकारी भारी बारिश के बीच जम्मू संभाग में स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और लोगों से सलाह के पालन का आग्रह किया है। अमित शाह से बात करने के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू प्रांत की स्थिति के बारे में जानकारी दी जहाँ भारी और लगातार बारिश ने बहुत नुकसान पहुंचा है और सामान्य जीवन में व्यवधान पैदा किया है। जल्द से जल्द फोन/डेटा कनेक्टिविटी बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जान-माल की हानि पर शोक जताया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।” जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण मंगलवार को हुए भूस्खलन में 32 लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अधक्वारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।
जम्मू के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी : जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मार्ग पर भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान तेजी से चलाए जा रहे हैं। जम्मू और उधमपुर जैसे शहरों में भी बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को यहां मीडिया सेंटर में पत्रकारों से कहा कि स्थिति पर पल-पल की अपडेट ली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। डॉ. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जम्मू संभाग के मौजूदा हालात पर अपडेट देते हुए बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों को छोड़कर पूरे जम्मू संभाग में बारिश जारी है, लेकिन इसकी तीव्रता कम हो गई है। चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है। जम्मू और उधमपुर जैसे शहरों में भी बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। अब लगभग 30-35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वे इसे युद्धस्तर पर कर रहे हैं। वे लोगों के जाने की व्यवस्था कर रहे हैं क्योंकि यात्रा स्थगित कर दी गई है और कटरा जाने वाली ट्रेनें भी कुछ समय के लिए रोकी गई हैं।
कटरा भूस्खलन में 32 मृतकों के परिवारों को 9-9 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कटरा में हुए भूस्खलन की घटना के 32 मृतकों के परिवारों को 9-9 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बात की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है। उपराज्यपाल ने आज कटरा स्थित एसएमवीडी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जाकर भूस्खलन में घायल हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि श्राइन बोर्ड की नीति के अनुसार 5 लाख रुपये दिए जाते हैं और आपदा प्रबंधन विभाग भी मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेगा। उपराज्यपाल ने कहा कि कटरा भूस्खलन की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कल दोपहर बादल फटने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अर्धकुंवारी के पास बादल फटने के कारण कई लोग पानी के बहाव में बह गए। उन्होंने कहा कि कई अनमोल जानें गईं और कई घायल हुए। उन्होंने कहा कि कई मृतकों की पहचान हो गई है और उनके शवों को घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। कटरा स्थित एसएमवीडी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जाकर भूस्खलन में घायल हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों से सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
भारी बारिश के कारण एक दिन निलंबन के बाद जम्मू से ट्रेन सेवाएं बहाल : एक दिन के निलंबन के बाद बुधवार को जम्मू से ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। छह ट्रेनें अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगी। मंगलवार रात जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 22 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी, जबकि क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण 27 ट्रेनों को संभाग के विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया था। जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जम्मू से ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। बहाल की गई छह ट्रेनों में तीन वे ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें पहले रद्द कर दिया गया था और तीन वे ट्रेनें हैं, जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया था। जम्मू से रवाना होने वाली ट्रेनें जम्मू तवी-कामाख्या एक्सप्रेस, जम्मू-संबलपुर, जम्मू-अंबेडकर नगर, जम्मू-वाराणसी, जम्मू-बांद्रा और जम्मू-छपरा हैं। मंगलवार को उत्तर रेलवे ने कटरा, उधमपुर और जम्मू आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। बाद में जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की कि मंगलवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि 27 को बीच में ही रोक दिया गया। रद्द की गई 22 ट्रेनों में से नौ कटरा (वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर) से और एक जम्मू से थी। बाकी कटरा, जम्मू और उधमपुर आने वाली ट्रेनें थीं। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि कटरा-श्रीनगर खंड पर रेल यातायात जारी रहा।
खराब मौसम के कारण लेह एयरपोर्ट का रनवे बंद, एयर इंडिया की उड़ानें रद्द : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है। लेह में खराब मौसम के कारण रनवे और कई टैक्सीवे पर कीचड़ जमा होने से उड़ानें निलंबित कर दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने बुधवार को प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की है। एयरलाइंस ने कहा है कि खराब मौसम के कारण लेह एयरपोर्ट का रनवे फिलहाल बंद है, जिससे उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसके फलस्वरूप 27 अगस्त को लेह आने-जाने वाली हमारी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कंपनी ने कहा कि यदि आपकी बुकिंग इस व्यवधान से प्रभावित होती है, तो कृपया अपने ट्रैवल एजेंट से संपर्क करें या वैकल्पिक उड़ान विकल्पों पर विचार करने या पूर्ण धनवापसी के साथ अपनी बुकिंग रद्द करने के लिए 24×7 संपर्क केंद्र से संपर्क करें: +91 116 932 9333/+91 116 932 9999 आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट ने भारी बारिश के कारण रनवे और कई टैक्सीवे पर कीचड़ जमा होने का हवाला देते हुए एक संशोधित नोटम जारी किया है। इसके बाद लेह के लिए उड़ानें 28 अगस्त की सुबह कम 7 बजे तक निलंबित रहेंगी। इस लंबी अवधि के बंद के साथ ही इस उच्च-ऊंचाई वाले एयरपोर्ट पर उड़ानों में व्यवधान का लगातार तीसरा दिन है।