वालीबॉल और क्रिकेट का 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live Sports

sunil

रांची: वालीबॉल और क्रिकेट का 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को गांधीनगर क्रीडांगन में किया गया। सीसीएल के तत्वाधान में आयोजित शिविर का उद्घाटन डीएवी गांधी नगर के प्रचार्य एस. के सिन्हा ने किया। प्रशिक्षण शिविर में 6 से 16 वर्ष के कुल 175 बच्चें भाग ले रहे हैं। वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर में 48 लड़कियां एवं 42 लड़के, जबकि क्रिकेट में 9 लड़कियां और 76 लड़के हिस्सा ले रहे हैं। शिविर का समापन 10 जून को होगा। एस. के सिन्हा ने बच्चों को खेल कूद में भाग लेने और अपने दिनचर्या में खेल के मैदान में हमेशा उपस्थित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन को इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वालीबॉल का प्रशिक्षण शिविर निशिकांत पाठक लेवल 2 कोच, उत्तम राज, सतीश ओरांव, रवि मण्डल, एवं मोहित राज मर्मीज की देख-रेख में किया जा रहा है। वहीं क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर कोल इंडिया और सीसीएल के खिलाड़ियों रणधीर कुमार, जीशान नवाज खान, आनंद कुमार, रवी प्रधान, लालन सिंह और धनंजय सेंद्रिया की देखरेख में किया जा रहा है।