वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन पर होगा ठहराव

360° Ek Sandesh Live

by sunil
रांची: वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा। विगत 13 जुलाई को पत्र लिखकर जन आकांक्षाओं को देखते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल से जुड़ा पारसनाथ स्टेशन पर रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का आग्रह किया था।
डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने उपर्युक्त ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है, जिसकी विधिवत सूचना भी रेल मंत्री ने डॉ वाजपेयी को दी है। डॉ वाजपेयी ने इस कार्य के लिए रेल मंत्री का झारखंड की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार जनकल्याण को समर्पित है।

Spread the love