वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से प्रारम्भ

360° Education Ek Sandesh Live

जिला प्रशासन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए दृढ संकल्पित: उपायुक्त मेघा भारद्वाज

Eksandesh Desk

कोडरमा: वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा दिनांक 11 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो रही है। इस हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, आम नागरिकों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों , पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि कोडरमा प्रशासन शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा मानव संसाधन विकास हेतु कटिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक है कि संपूर्ण कोडरमा में परीक्षाओं का संचालन पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त तरीके से सम्पन्न हो। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से समुचित व्यवस्थाएँ की गयी है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षाओं का संचालन, जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु सभी संबद्ध व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं, साथ ही उनसे अपेक्षा है कि वे वांछित कार्यों का सम्पादन निष्ठापूर्वक करेंगे। जिला प्रशासन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए दृढ संकल्पित है, इस दिशा में इस बार कोडरमा जिला के परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार सी.सी.टी.वी. कैमरा अधिष्ठापित किया गया है ताकि परीक्षा में पारदर्शिता कायम रह सके। किसी भी स्तर पर कदाचार करने अथवा कराने वालों एवं निर्धारित दायित्वों का निर्वहन नहीं करनेवाले कर्मियों के विरूद्व झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम, 2001 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उपायुक्त ने जनहित एवं जिलाहित में सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों से अपील किया है कि वे निःस्वार्थ भाव से परीक्षा की पवित्रता के साथ-साथ कोडरमा की गरिमा बनाये रखने तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के सफल संचालन में ईमानदारी एवं निष्ठा से सहयोग करें।

Spread the love