वीणा विद्या निकेतन स्कूल के निर्देशक का निधन

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पुटकी: वीणा विद्या निकेतन स्कूल पुटकी थाना मोड़ के निर्देशक 55 वर्षीय संतोष कुमार सिंह चौधरी का निधन बुधवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में हो गया। वे पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन पर पूरा विद्यालय परिवार के साथ क्षेत्र के लोगो ने शोक जताया वहीं दमोदर नदी कपाल धाट पर अंतिम संस्कार किया गया वहीं इस अंतिम समय की बेला मे सैकड़ो लोगो शामिल हुए।

Spread the love