वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में न्यूज़ीलैंड को 7 रन से हराया, मिचेल सैंटनर की धमाकेदार पारी बेकार

Sports

Eksandeshlive Desk

ऑकलैंड : ईडन पार्क में बुधवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। मिचेल सैंटनर की 28 गेंदों में नाबाद 55 रनों की आतिशी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वेस्टइंडीज की जीत के नायक ऑलराउंडर रॉस्टन चेज़ रहे, जिन्होंने बल्ले से 28 रन बनाए और गेंद से 3 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद शाई होप (55) और एलेक एथनाज़ ने पारी को संभालने की कोशिश की। एथनाज़ ने कुछ तगड़े शॉट्स जरूर खेले लेकिन जल्द ही आउट हो गए। 10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 66/3 था। अंतिम ओवरों में चेज़ (28) और कप्तान रोवमैन पॉवेल (33) ने तेजी से रन बटोरे और टीम को 20 ओवर में 164/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

सैंटनर ने अकेले दम पर मुकाबले को रोमांचक बनाया : जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी तेज़ शुरुआत की। डेवोन कॉनवे और टिम रॉबिन्सन ने पहले तीन ओवरों में 30 रन जोड़ दिए, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में जोरदार वापसी की। चेज़, अकील होसैन और जेडन सील्स ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालते हुए न्यूज़ीलैंड को 88/6 पर ला खड़ा किया। जेम्स नीशम (9) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। 17वें ओवर तक मेज़बान टीम 108/9 पर सिमटती नजर आई। ऐसे में मिचेल सैंटनर ने अकेले दम पर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। उन्होंने मैथ्यू फोर्ड के एक ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि अगले ओवर में जेसन होल्डर को लगातार तीन चौके लगाए। अंतिम ओवर में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, लेकिन रोमारीयो शेफर्ड ने सटीक गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज 164/6 (शाई होप 55, रोवमैन पॉवेल 33; जैकब डफी 2/19)। न्यूज़ीलैंड 157/9 (मिचेल सैंटनर 55*, टिम रॉबिन्सन 27; रॉस्टन चेज़ 3/26, जेडन सील्स 3/32)। परिणाम: वेस्टइंडीज 7 रन से विजयी।

Spread the love