विभिन्न प्रखंडों में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग और सेन्टर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के सयुंक्त तत्वाधान में शुक्रवार को लोहरदगा के विभिन्न प्रखंडों में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किशोरों, किशोरियों एवं युवाओं के बीच तम्बाकू निषेध को लेकर जागरूकता सत्र एवं जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर युक्त शपथ का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर युवा मैत्री केंद्र के सलाहकार, एएनएम, सहिया, सेविका, साथिया एवं सेन्टर फॉर कैटलाईजिंग चेंज की टीम के द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर परिणामों के विषय पर जानकारी देते हुए बतलाया गया की तंबाकू के सेवन से हमे कई प्रकार की बीमारियाँ होती हैं, जैसे की फेफरे का कैंसर, हाई ब्लड प्रेसर, डॉयबिटीज़ आदि। साथ ही ये हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। इसलिए हमें तंबाकू और उससे बने उत्पाद से दूरी बना के रखनी चाहिए जिससे हम खुद भी स्वस्थ रहे और एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें और इसके लिए हमे अपनी भूमिका तय करनी होगी और एक नशा मुक्ति अभियान चलाना होगा। हर व्यक्ति को तंबाकू से होने वाले नुकसान के विषय पर जागरूक करना होगा। यह भी बतलाया गया की साथी दवाब में आकर, भ्रामक विज्ञापनों से प्रभावित होकर, अपने परिवारजनों को देखकर या स्वयं उत्सुकता से प्रेरित होकर किशोर एवं युव वर्ग तंबाकू के उत्पाद का सेवन करने लगते हैं और उसके आदी बन जाते हैं। यह लत हमारा स्वास्थ्य एवं भविष्य बर्बाद करता है। यदि आप या आपका कोई परिचित नशे का आदी हो गया है तो आप युवा मैत्री केंद्र या नशा मुक्ति केंद्र आकर सलाह ले सकते है और उपचार करा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी किशोर द्वारा शपथ लिया गया कि कभी भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करेंगे और अपने मित्रो, परिवारजनों या समाज को भी सेवन करने से रोकेंगे।