Eksandeshlive Desk
काठमांडू : चीन के दो दिवसीय दौरे से शनिवार को काठमांडू लौटीं नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा है कि बीआरआई प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन समझौते के प्रस्ताव पर चीन ने सहमति जतायी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात चेंगदू शहर में हुई। काठमांडू एयरपोर्ट पर पत्रकार सम्मेलन में डॉ राणा ने कहा कि बीआरआई प्रोजेक्ट को लेकर नेपाल के प्रस्ताव पर चीन ने अपनी सहमति जतायी है और इसी सहमति के मुताबिक नए समझौते किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में बीआरआई को लेकर दोनों देशों के बीच हुए समझौते के इर्द-गिर्द रह कर ही समझौते का ढांचा तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नेपाल बीआरआई के अंतर्गत किसी प्रकार का ऋण नहीं लेने की अपनी बात पर अडिग है और चीन भी इस बात को लेकर अडिग है। डॉ राणा ने कहा कि सरकार में शामिल होने से पहले नेपाली कांग्रेस ने बीआरआई के तहत किसी भी प्रकार का ऋण नहीं लेने को लेकर अपनी बात को सत्तारूढ़ सीपीएन (यूएमएल) के समक्ष रखा था।
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली 2 से 5 दिसंबर तक चीन दौरे पर
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 2 से 5 दिसंबर तक चीन के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ 46 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी चीन जाएगा। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के निमंत्रण पर ओली यह यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान ओली चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे और चीनी समकक्ष कियांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री के इस आधिकारिक चीन दौरे में उनके साथ उनकी पत्नी के अलावा उनके दो सलाहकार भी जाएंगे। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री के चीन दौरे को स्वीकृति दिए जाने की जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री ओली के साथ उनके प्रमुख राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमाल और आर्थिक सलाहकार डॉ. युवराज खतीवड़ा भी चीन जाएंगे।प्रधानमंत्री ओली के साथ मंत्रियों में सिर्फ विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा का नाम शामिल है। वो शनिवार को ही चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर काठमांडू लौटी हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चीन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के 9 सांसदों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा सरकार के मुख्य सचिव सहित कई मंत्रालय के सचिवों को भी ओली अपने साथ चीन दौरे पर ले जा रहे हैं।