sunil
रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के मानव अधिकार और सबाल्टर्न अध्ययन केंद्र के तहत विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बहुविषयक परिप्रेक्ष्य की खोज विषय पर एक चर्चा का आयोजन मंगलवार को किया। भारत में हाल की घटना का एक केस अध्ययन के विषय पर प्रकाश डालते हुए झारखंड उच्च न्यायालय के एडवोकेट कुमार वैभव ने भारत में परीक्षण के व्यावहारिक पहलुओं पर परिचर्चा की। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून की विशेषज्ञ सत्यब्रता मिश्रा ने उन अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के बारे में विस्तार से बताया, जिनमें भारत एक हस्ताक्षरकर्ता है, उनके निदेर्शात्मक प्रभाव और एक द्विदलीय समझौते द्वारा एक बाध्यकारी समझौता कैसे लागू होता है, इसकी व्याख्या की। कुमारी सोनी भोला ने न्यायशास्त्रीय पहलू और एक अपराधी के निर्माण में क्या होता है, के बारे में विस्तार से बताया। चर्चा ज्ञानवर्धक थी और मुद्दे पर गहराई से चर्चा हुई। संचालक की भूमिका में केंद्र के हिमांशु कुमार पाठक ने कार्य का निर्वहन सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम का समापन फेकल्टी कन्वीनर डॉक्टर सुबीर कुमार के धन्यवाद यापन से हुआ। आॅर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर गुंजन के मार्गदर्शन तथा अन्य छात्रों मौजूदगी में सफल हुआ ।