विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद का छापा, शराब बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब के कारोबार करने वाले के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रांची उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापामारी के दौरान एक टाटा मेजिक (छोटा हाथी) जिसका रजिस्टेशन नंबर (जेएच 01 डीएम 4676) को जब्त किया। इसमें कुल 120 पेटी में 1080 लीटर अवैध व्हिस्की बरामद किया। इसके साथ ही विभाग ने शमीम अंसारी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया।