Eksandesh Desk
लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मददेनजर झारखंड के सभी प्रखंडों से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का क्रमबद्ध पांच नामों की सूची बनाकर प्रदेश अध्यक्ष को भेजना है ।प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखेर भगत ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हाजी सदरुल अंसारी को लोहरदगा प्रखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं ।पर्यवेक्षक हाजी सदरुल अंसारी एवं लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव भगत दोनों के सहमति से दिनांक 20 सितम्बर 24 को 2:00 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में बैठक रखा गया था
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष बीरमत भगत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक हाजी सदरुल अंसारी उपस्थित थे ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे विरमत भगत ने कहा कि जिस काम के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था उसी के उपस्थिति में आयोजित बैठक ही संविधान सम्मत है। पर्यवेक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है ।सबको पार्टी संविधान को मानना है और पार्टी संविधान के तहत कार्य करना है । बैठक में लिए गए निर्णय का रिपोर्ट कांग्रेस जिला अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष बिरमत भगत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।साथ ही बैठक में अनिल उरांव मनोज भगत मनोज सोन तिर्की महेंद्र उरांव मुजम्मिल अंसारी जगजीवन राम परवेज आलम संदीप साहू तारीख अंसारी रफीक अंसारी मोइन अंसारी अनिल कुमार कुणाल अभिषेक सोनू कुरेशी शरीफ अंसारी रशीद अंसारी राजेंद्र उरांव नूर मोहम्मद दीपक लोहारा रफीक अंसारी कार्तिक कुजूर सुमित सिन्हा वीरेंद्र भगत सुभाष उरांव मुमताज अंसारी उल्फत अंसारी अनवर अंसारी दिनेश उरांव राबुल अंसारी सवारत हुसैन फारुख कुरैशी आदि काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।