Eksandeshlive Desk
खूंटी : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने तीन अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। कर्रा के मसमानों मैदान में इसको लेकर शनिवार को एक बैठक मोेर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यक्ष ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर तीन अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जिसमें सभी सहायकअध्यापक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापकों की मांगों को लेकर पूरे झारखंड के सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपा जा रहा है।
जीता मिंज ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले से वादा किया था कि झामुमो की सरकार बनते ही सभी सहायक अध्यापकों की सेवा स्थायी करते हुए समान काम का समान वेतन देंगे, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार का चुप्पी साधे रहना, वादा खिलाफी है। इसी संबंध में विधानसभा घेराव उग्र आंदोलन का संकेत है। इसके बाबजूद मांगें पूरी नहीं पूरा हुई, पांच सितंबर से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा। टोमनाथ सिंह ने कहा कि सरकार एक स्थायी शिक्षक को अस्सी हजार रुपये और सहायक शिक्षकों को मात्र अठारह हजार रुपये दे रही है, यह कैसा न्याया है। सुनीता कुमारी एवं सुखनाथ हीरो ने कहा कि शिक्षकों में 99 फीसदी स्थानीय हैं और माटी की सरकार भी यदि नहीं सुनती है, तो पुनः जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जेवियर होरो ने आंदोलन को जोरदार और उग्र बनाने का आवाह्न किया। खूंटी जिला के तमाम विधायकों को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की ओर से ज्ञापन सौंप कर अपने मांग के समर्थन में आवाज उठाने का आग्रह किया गया है। खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार पाठक, सचिव नेली लूकस टोमनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे।