विधायक अम्बा प्रसाद ने किया तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live Health

बडकागांव: पोलियो उन्मूलन को लेकर बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया । इस दौरान विधायक ने स्वयं बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाकर लोगों को जागरूक किया। और 5 साल तक के उम्र के सभी बच्चों को पिलाने की अपील की है।
वहीँ बडकागांव सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो का ड्रॉप 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जाना है। 25 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा प्रखंड के 111 बुथों में पल्स पोलियो खुराक बच्चों पिलाने की व्यवस्था की गई है l वहीं 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाना है। आगे उन्होंने बताया कि पूरे बड़कागांव में 27008 बच्चों को पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत 457 वैक्सीनेटर लगाए गए हैं। वहीं इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए पूरे बड़कागांव प्रखंड में 28 सुपरवाइजर लगाए गए हैं l मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विशेश्वर नाथ चौबे, बीपीएम नवीन कुमार,अशोक कुमार, संजय कुमार, सहेश कुमार, सुभाष बैठा, एनएम गीता कुमारी, नीलम तिर्की, रंजू कुमारी, सहिया आरती देवी, प्रिय कुमारी, पानो देवी, उगनी देवी के अलावा दर्जनों लोगों उपस्थित थें।