बड़कागांव फोटो थाना प्रभारी को आवेदन देते कांग्रेसी
बड़कागांव: बड़कागांव कांग्रेस कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा फैलाई जा रही अफवाह एवं उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने एवं अश्लील पुतला जलाने पर बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । थाना प्रभारी ने आस्वस्त किया है कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस कमेटी ने विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ फैलाई गई आपत्तिजनक पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है । मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने कहा कि गांव का रामनवमी जुलूस मार्ग को विवादित रखना भाजपा का षड्यंत्र है ताकि जब-जब चुनाव हो इस मुद्दा को लेकर अपना नौटंकी एवं राजनीतिकरण किया जाय । उन्होंने कहा कि इस विवाद के कारण पूर्व विधायक लोकनाथ महतो भाजपा से विधायक बने, हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे भी महुदी विवाद से ही लोकसभा चुनाव जीतने का रास्ता प्रशस्त हुआ था। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने और राज्य में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास की सरकार के दौरान मामले को नहीं निष्पादित किया गया ।
मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम,रघुबीर राम, सतीश दास, बिहारी महतो, रघुवीर राम, कामेश्वर सिंह, गोविंद महतो, दीपक सिंह, सुकुल महतो, विक्की महतो, प्रभु राम, अजीत महतो, गुरदयाल महतो, गौतम महतो, दिनेश साव, सुरेश चौधरी, रामप्रसाद महतो, विनय साव, महादेव हांसदा, रमेश सिंह भोक्ता, धर्मनाथ महतो सहित कई लोग मौजूद थे।