विधायक अंबा प्रसाद ने इलाज हेतु उपलब्ध कराया 6 लाख की सरकारी मदद

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : विधायक अंबा प्रसाद ने इलाज हेतु उपलब्ध कराया 6 लाख की सरकारी मदद चोपदार बलिया निवासी मरीज के परिजनों को सौंपा एक लाख का चेक . बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के चोपदार बलिया निवासी निवासी नागेश्वर यादव के लगभग 38 वर्षीय पुत्र सुदामा यादव किडनी रोग से ग्रसित है तथा उनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा था जिसका चिकित्सकों ने किडनी प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी थी। उक्त इलाज में अत्यधिक खर्च होने के कारण 20 सूत्री अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने विधायक अंबा प्रसाद को इसकी सूचना दी, इसके बाद विधायक ने तत्काल मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से इलाज का खर्च उपलब्ध कराने हेतु अनुशंसा किया इसके बाद पांच लाख रुपए की मरीज के परिजनों को प्राप्त हुआ वहीं विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी एक लाख रुपए उपलब्ध कराई गई जिसका चेक विधायक ने गांव पहुंचकर नागेश्वर यादव को सौंप दिया। विधायक ने सुदामा यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।

Spread the love