विधायक एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

Ek Sandesh Live Politics

शिकारीपाड़ा में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

विधायक नलिन सोरेन एवं जिला परिषद अध्यक्षा जोईस बेसरा ने किया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन।

SADDAM

शिकारीपाड़ा: आज मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना केंद्र का शुभारंभ शिकारीपाड़ा में किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक नलिन सोरेन एवं जिला परिषद दुमका के अध्यक्षा जॉयस बेसरा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया|
शिकारीपाड़ा सेंटर की सेंटर मैनेजर रजिया प्रवीण ने बताया कि इस योजना के तहत सभी छात्र छात्राओं को 3 महीनों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके, उन्हें रोजगार मिल सके। इस सेंटर का उद्देश्य है कि लोगों को अपने हाथों में हुनर देना। कौशल प्रशिक्षण केंद्र में आने वाली लड़कियां बहुत ही सुदुर क्षेत्र से आती है। हम उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने में कार्यरत करते हैं तथा रोजगार से जोड़ते हैं।

जोनल स्किल मैनेजर सचिन नन्दी ने कहा की कौशल प्रशिक्षण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल केंद्र में कुल 6 अनुभावी कौशल प्रशिक्षक है जो ( ट्रेन ऑफ द ट्रेनर) उत्तीर्ण कर युवतियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सिलाई मशीन , फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर , इन्ग्लिश एवं व्यक्तित्व विकास की ट्रेनिंग दी जाती है । कौशल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र, छात्रा सशक्त और स्वालंबी हो रही है परिवार को आर्थिक मदद कर रही है।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में शिकारीपाड़ा के जिला परिषद प्रकाश हाँसदा, jmm के प्रभुनाथ हाँसदा , आजसु के केंद्रीय सचिव राम रंजन, कांग्रेस के गौरव सिंह, युवा संघ के चंदो बास्की समेत कई गणमान्य व्यक्ति इस उद्घटान समारोह में शामिल थे।

छात्रों में इस सेंटर के प्रति काफी खुशी देखने को मिल रही है। सभी छात्र छात्राएं एवं महिला इस योजना का लाख बढ़-चढ़कर ले रही है और सभी छात्रों ने इस प्रकार की योजना का सौगात शिकारीपाड़ा को देने के लिए मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का आभार जताया।