AMIT RANJAN
केरसई/सिमडेगा: मडेगा विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा के निर्देश पर प्रखण्ड अंतर्गत खराब हो रहे ट्रांसफार्मरों को अविलंब बदलवाने का कार्य जारी है। इसके लिए केरसई कांग्रेस के प्रतिनिधि क्षेत्र में सक्रिय हैं। ग्रामीण अपनी समस्या प्रतिनिधियों के समक्ष रख रहे हैं तो वहीं प्रतिनिधि समस्याओं का अविलंब समाधान का प्रयास कर रहे हैं। केरसई पंचायत के नगड़ाटोली में महीने भर से ट्रांसफार्मर खराब था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को दी। जनप्रतिनिधियों ने सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के समक्ष समस्या बताई। विधायक ने अविलंब विद्युत कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर नगड़ाटोली ग्रामवासियों के लिए नया 63 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। साथ ही बिजली विभाग को निर्देश भी दिया की क्षेत्र से आ रहे खराब ट्रांसफार्मरों को अविलंब बदलकर नये ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जायें। मंगलवार को नगड़ाटोली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन केरसई विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। संयुक्त रूप से सांसद प्रतिनिधि मुंस खेस्स,कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष बालासियुस खेस्स,विधायक प्रतिनिधि राहुल रोहित तिग्गा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बसारत अंसारी, पंचायत समिति सदस्य नोवेल मिंज, अरविंद कुमार यादव, बरदान मिंज कार्यक्रम में सम्मिलित थे। ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर ग्रामीणों ने सिमडेगा विधायक एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया।
