विधायक मद् से सामुदायिक भवन वा लाइब्रेरी भवन का हुआ शिलान्यास

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: मंगलवार को विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव योजना सह वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के द्वारा लोहरदगा हजरत बाबा दुखनशाह मजार के सामने विधायक मद् से सामुदायिक भवन वा लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास किया गया। यह आयशा कच्छी विद्यालय लोहरदगा में विधायक मद से निर्माण किया जाएगा। मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि मेरे द्वारा एवं मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है इसके साथ साथ आयशा कच्छी विद्यालय लोहरदगा में विधायक निधि से पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय विद्यार्थी पढ़ाई के माध्यम से अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकेंगे. और मेरे विधायक निधि से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभिन्न पुस्तक भी प्रदान किया जाएगा ताकि शैक्षिक विकास के माध्यम से मानव संसाधन का विकास किया जा सके। उन्होंने ने कहा की लाइब्रेरी भवन बनने से जिले के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और जिले राज्य एवं देश का विकास करेंगे लाइब्रेरी के बनने से युवाओं को चीजों का सही ज्ञान हो सकेगा और प्रतियोगी परीक्षा में इसका लाभ भी मिलेगा, इससे पूर्व बलदेव साहू महाविद्यालय में भी लाइब्रेरी का निर्माण किया गया हमारा प्रयास है। लोहरदगा जिले का चहोमुखी विकास हो। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी वर्गों का विकास हो। प्राथमिकता को देखते हुए क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं फलस्वरूप विधायक मद से दो कमरों का शिलान्यास किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर हाजी अफसर कुरैशी, हाजी अब्दुल जबरुल , वारिस कुरैशी, इकबाल खान, मुजम्मिल अंसारी, सामुल अंसारी, अनिस खान, सत्यदेव भगत, जमील अंसारी, संभू प्रजापति, हसीन अख्तर मुन्ना, विशाल डुंगडुंग, कैश आलम, असलम अंसारी, फहीम कुरैशी, हाजी सफदर, हाजी अलीमुदिन, फिरोज राही, अफरोज आलम, शेराज अंसारी, तौसीफ आलम, सैफ अहमद, आलमीन अंसारी, रौनक इकबाल, इम्तियाज अंसारी, अली हसन, फारूक अंसारी आदि उपस्थित थे।