विधायक ने छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिए निर्देश

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ शनिवार को नहाय-खाय के साथ हुआ। सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने वाले इस पर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने छठ तालाब, झील परिसर, यूनिवर्सिटी कैंपस और जबरा तालाब सहित कई स्थलों का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रसाद ने प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम, सफाई कर्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है। घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की गुणवत्ता, बैरिकेडिंग, शौचालय और चिकित्सा व्यवस्था की सघन समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल, एनडीआरएफ टीम और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व हमारी लोक आस्था का प्रतीक है, जो समाज में एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि घाटों पर स्वच्छता बनाए रखें, प्लास्टिक या अवशिष्ट सामग्री का उपयोग न करें और प्रशासन को सहयोग दें ताकि यह पावन पर्व शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, जलापूर्ति एवं विद्युत विभाग के अधिकारी और स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चंद्रवंशी, प्रकाश झा, पंडल यादव, राकेश वर्मा, बासुदेव गोप, कुलदीप कृष्णा, सुबोध सिन्हा, साकेत सिंह और मंदीप यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love