Eksandesh Desk
हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलोनी में रह रहे नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और यथासंभव त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के क्रम में श्री प्रसाद ने देखा कि कॉलोनी के मुख्य नाले की स्थिति अत्यंत दयनीय है तथा नाले में गंदगी जमी हुई थी जिससे जल निकासी बाधित हो रही थी और आसपास के निवासियों को दुर्गंध एवं जलजमाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति को देखते हुए विधायक ने मौके पर ही नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नाले की तत्काल सफाई कराई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इसकी नियमित सफाई होती रहे। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि एक स्थायी कार्ययोजना बनाई जाए ताकि क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि स्वच्छता और जल निकासी किसी भी आवासीय क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता है और इसके अभाव में नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
उनका यह मानना है कि आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए आधारभूत सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया की वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें या नगर निगम को अवगत कराएं विधायक ने अंत में यह विश्वास दिलाया कि उनके कार्यकाल में सदर विधानसभा क्षेत्र के हर मोहल्ले और कॉलोनी का समुचित विकास सुनिश्चित किया जाएगा और जनसुविधाओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।