विधायक ने किया खांडीडीह पथ का शिलान्यास

Politics States

Eksandeshlive Desk

जमुआ : विपक्ष को जनता ने नकार दिया जनादेश एन डी ए के पक्ष में गया।विपक्ष के सारे दावे ध्वस्त हुए।केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बनी ।उक्त बातें जमुआ के विधायक केदार हजरा ने शुक्रवार को जमुआ प्रखण्ड के खाण्डीडीह में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में  जनसभा के सम्बोधन में कही।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केबिनेट की पहली बैठक में किसानों के लिए बड़ी सौगात दी।कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने ही संविधान को से खिलवाड़ किया।कहा 1952 में ही संविधान से छेड़ छाड़ कर धारा 370 को कश्मीर में लगाया गया।कहा कि संविधान की अवहेलना कांग्रेस ने ही हमेशा की है। कहा कि केबिनेट की बैठक में ही 3 करोड़ गरीबों को पी एम आवास देने का भी निर्णय हुआ। कहा झारखण्ड की सरकार लूट खसोट में लगी है कहा कि जल नल योजना को असफल करने में राज्य सरकार का हाँथ है कहा कि झारखण्ड में कानून ब्यवस्था की यह स्थिति है कि जेल तक मे लोग सुरक्षित नहीं हैं कहा कि राज्य सरकार की घोषणा हवा हवाई है जिसका जमीनी सच्चाई से कोई मतलब नहीं।कहा कि बीपीएल गरीबों को पेट्रोल में सब्सिडी का कोई लाभ नही ले सके क्योंकि यह योजना ही अब्यवहारिक है कहा कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त किसी को मिली क्या?भीड़ ने कहा नहीं।कहा मोदी जी की सरकार विकसित भारत के सपनो को साकार करने के लिए प्रयासरत है कहा केंद्र सरकार विकास के लिए समर्पित है उन्होंने कहा कि कोडरमा की जनता ने भारी वोटों के अंतर से अन्नपूर्णा देवी को जिताया।कहा मोदी सरकार में अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री बनाकर केंद्र सरकार ने गिरिडीह और कोडरमा ही नहीं अपितु पूरे झारखण्ड को गौरवांवित करने का अवसर दिया।विधायक ने  बलैडीह  चौक से  खाण्डीडीह पथ का सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत है जिसकी लम्बाई 1.90किमी है।प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 40 लाख के लगभग है

शिलान्यास कार्यक्रम में अध्यक्षता हीरोडीह मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया मौके पर झारखण्डधाम मण्डल अध्यक्ष दशरथ वर्मा,महामंत्री विकास मण्डल,हीरोडीह मण्डल के महामंत्री सुधीर राय,उपाध्यक्ष नरेश यादव,सांसद प्रतिनिधि कार्तिक मण्डल,भामकिस के जिलाध्यक्ष रूपलाल दास,सहेश्वर यादव, विजय नन्दन पांडेय, होरिल राय, अजीत दुबे,मोहन मण्डल,नरसिंह मण्डल,शिबू यादव,किशोर यादव,चंचला देवी,सरोज सिंह,सुरेश दास,उदय द्विवेदी, सहित कई लोग थे