अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के बभने पंचायत अंतर्गत राजपुर तथा बधार गांव में चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने सोमवार को 63 एवं 25 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा की पिछले करीब एक साल से इन दोनो गांव में लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर थे बिजली नही रहने से बच्चो की पढ़ाई से लेकर आज के समय में मोबाइल जैसी जरूरी चीज को चार्ज करने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बिजली बिना सबकुछ सुना था। बगल के गांव टोला में बिजली जलता देख हम सभी ग्रामीण विभाग तथा सरकार को कोसने के अलावा कुछ नही कर सकते थे। कोई सुनने को तैयार नही था।ग्रामीण गौतम कुमार गुप्ता , मृत्युंजय राम, विजय राम चंद्रवंशी, अमित कुमार, अजित कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने कहा कि चैनपुर व बधार गाँव मे ट्रांसफार्मर करीब एक साल जला से हुआ था जिससे बिजली आपूर्ति बाधित थी।इसको लेकर कई बार संबंधित विभाग व पूर्व मंत्री सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए गुहार लगाने के बाद भी किसी ने नही सुना। उसके बाद विधानसभा चुनाव के बाद नव निर्वाचित चतरा विधायक जनार्दन पासवान को इस मामले से अवगत कराया गया तथा उन्होंने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए गाँव मे दो ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश बिजली विभाग चतरा को दिया। दोनो गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर ग्रामीणों ने चतरा विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है। इस मौके पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना मिलते ही विभाग से बात करके दो ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की ग्रामीण जले हुए ट्रांसफार्मर के लिए गुहार लगाते रहे और मंत्री सायरन बजाते तथा धूल उड़ाते हुए क्षेत्र से निकलते रहे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान,प्रतापपुर भाग एक जिप प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा, भाजपा महामंत्री सतेंद्र पासवान, मोनिया मुखिया अमरेश सिंह,रामपुर मुखिया प्रतिनिधि काशिफ रजा,बभने मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार, बभने उप मुखिया रंजीत यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।