विधायक प्रतिनिधि ने सात योजनाओं का किए शिलान्यास

360° Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज/राजमहल: नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में जनहित के लिए विकासशील योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू एवं नपं प्रशासक दानिश हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नगर क्षेत्र में जनहित के लिए आवश्यक योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए राजमहल विधायक लगातार प्रयासरत होकर कार्य करवा रहे हैं। नगर क्षेत्र में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासक दानिश हुसैन ने कहा कि वार्ड संख्या एक में एनएच 80 अकबर शेख के घर से नाबिर शेख के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या 5 में कब्रिस्तान से पीसीसी रोड तक पेपर ब्लॉक लगाने, वार्ड संख्या 6 अंतर्गत कैलाश मंडल के घर से पंचू मंडल के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या 11 में विनय हजारी के घर से विनोद हजारी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या 14 में मौला शेख के घर से गणी शेख के घर तक पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य एवं वार्ड संख्या दो अंतर्गत एन एच 80 सड़क से राजीव अली के घर तक पेवर्स ब्लॉक लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया है। सभी संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है और समय पर योजना पूर्ण करने की बात कही गई है। मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष मो. आजाद, नगर सचिव स्मित चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, केशव सिंह, रेखा देवी, किशन बर्मन, अयुब शेख, अब्दुल कादिर सहित अन्य मौजूद थे।

Spread the love