अनाथ बच्चे की पढ़ाई और भरण-पोषण हेतु सरकारी सहायता की मांग
Eksandeshlive Desk
कटकमदाग /हजारीबाग: हजारीबाग जिला के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत रेवाली ग्राम निवासी सलमा खातून (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) से जीवन-यापन और अपने 8 वर्षीय पुत्र आतीफ असलम की पढ़ाई-लिखाई के लिए मदद की गुहार लगाई है। सलमा खातून ने बताया कि उनके पति असलम मियां का 25 नवम्बर 2023 को असमय निधन हो गया था, जिसके बाद से वे अपने छोटे बच्चे के साथ बेसहारा जीवन बिता रही हैं। वर्तमान में वह घरों में काम कर किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं, लेकिन अब स्थिति बेहद कठिन हो गई है। उन्होंने राज्य अल्पसंख्यक आयोग से निवेदन किया है कि उनके और उनके बच्चे के भरण-पोषण एवं शिक्षा के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। सलमा खातून ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सरकार और अल्पसंख्यक आयोग जैसी संस्थाएं गरीब, विधवा और असहाय महिलाओं के सहारे के लिए जरूर आगे आएंगी।