विद्या की वाहक मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन कर पूजा संपन्न

360° Ek Sandesh Live

टंडवा:प्रखंड भर मे आयोजित विद्या की वाहक मां सरस्वती की पूजा बुधवार को प्रतिमा विसर्जन कर शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न हो गई। पूजा के तीसरे दिन नीम चौक स्थित न्यू ज्योति क्लब में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जो नगर भ्रमण करते हुए जोड़ा तालाब पहुंची।जहां वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया। न्यू ज्योति क्लब में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा काफी भव्य व आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं प्रखंड के सभी क्लबो में आयोजित सरस्वती पूजा का प्रतिमा बिसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के पहले सभी जगहो पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोचार व शंखनाद के साथ हवन कर पुर्णाहुति दी गई। तत्पश्चात सभी जगहो पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। जो अपने अपने गांव के मुख्य सड़को से होते अपने नजदीक के जलाशय पहुंचे। जहां विधिवत संध्या आरती के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके पहले शोभा यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं ने सरस्वती माता की जय, विद्या वाहिनी, हर हर महादेव, जय श्री राम आदि देवी देवताओं के जयकारे लगा रहे थे। वहीं डीजे से निकल रहे भक्ती गीतो के साथ श्रद्धालु झुमते रहे।प्रतिमा विसर्जन का दौर देर शाम तक चलता रहा। इधर प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन चौकस थी।