विद्यालय के पास मदिरालय को हटाने की मांग, सीओ को सौंपा आवेदन

360° Ek Sandesh Live

Bhaskar Upadhyay
विष्णुगढ़/ हजारीबाग:
विष्णुगढ़ + 2 स्कूल से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को स्थानांतरित करने की मांग उठ रही है। विद्यालय के पास मदिरालय होना लोगों को हजम नहीं हो रहा है। पास ही विवेकानंद सेवा आश्रम स्कूल है और स्कूल परिसर में मंदिर भी। दुकान रिहायशी इलाके में है, इसको लेकर भी आपत्ति जताई गई है। एमआरपी से ज्यादा मुल्य पर शराब बेचे जाने की बात पर अक्सर ग्राहकों से विवाद तथा  हंगामें होते रहते है इससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अब इसको लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। लिखित सामूहिक विरोध दर्जकर सीओ नित्यानंद दास  से कार्रवाई की मांग की गई है। कुछ माह पहले दुकान संचालक की गड़बड़ियों के मामले में डीसी के निर्देश पर जांच के बाद सीओ ने दुकान को सील कर दिया था। अंचल अधिकारी विष्णुगढ़ को समर्पित आवेदन में कहा गया है कि शराब की यह दुकान घनी आबादी के बीच है। जिस जगह शराब की यह दुकान संचालित है उसके आसपास दर्जनों मकान व दुकान हैं तथा नशे में शराबी हो हल्ला मचाते रहते हैं। ऐसे में कहा नहीं जा सकता है कि राह चलते कब किसकी इज्जत उतर जाए। है तो यह शराब की खुदरा बिक्री की दुकान, मगर शराब यहां पेटियों में बिकती है। इन्हीं सारी बातों के मद्देनजर शराब की दुकान को हटाने की मांग की गई है।

Spread the love