Eksandeshlive Desk
मेसरा : मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल का 16वाँ वार्षिक महोत्सव 23 दिसंबर (दिन शनिवार) को पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस सामारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रो० आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि शिक्षा का अंतिम लक्ष्य चरित्र का निर्माण करना है.कहा ईमानदारी ही इंसान की कुंजी है. विद्यालय की कोख में देश का भविष्य छिपा है.देश आने वाले पीढ़ियों का इंतजार कर रहा है.उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई एक तपस्या है,परिश्रम से भागे नही.उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों के अंदर देश प्रेम की भावना को जागृत करे.उन्होंने कहा कि एक मध्यम वर्ग में जन्म लेकर और भारत का प्रधान मंत्री बनकर देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य कर रहें है.आज देश तीसरी अर्थ व्यवस्था की ओर अग्रसर है.इनके अलावे अध्यक्ष मनरखन महतो,निदेशक मनोज कुमार महतो, कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रंधीर चौधरी,प्राचार्य रेखा नायडू,ट्रस्टी उर्मिला देवी,वीरेंद्र नाथ ओहदार, जितेंद्र महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार महतो,खुशबू सिंह,प्रीति काजल, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी,पूनम कुमारी,नरेंद्र कुमार ने भी अपनी बातों को रखा.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया.इस मौके पर विद्यार्थी व शिक्षक समेत आगंतुक अभिभावक एवं अन्य लोग मौजूद थे.