विद्यालयों से संबंधित प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

Education States

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में आज प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एवं समग्र शिक्षा अभियान 2021-22 के तहत विद्यालयों में हुए सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा, जिला स्रोत मुख्य व्यक्ति राम जीवन आहाड़ी, बीआरपी, सीआरपी एवं विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे। 

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने बताया कि उपरोक्त योजना अंतर्गत पूर्व में विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा किया गया था जिसमें विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, बेंच डेस्क, छात्रों की ड्रेस एवं विद्यालय के समग्र विकास हेतु आवश्यक संसाधनों में सुधार हेतु विद्यालयों को ताकीद की गई थी। विद्यालयों के द्वारा संबंधित निर्देश के आलोक में अपने-अपने विद्यालयों में आवश्यक सुधार से संबंधित दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण किया गया । मौके पर मौजूद मुख्य स्रोत व्यक्ति जिला राम जीवन आहाड़ी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों को भी निजी विद्यालय के तर्ज पर चाक चौबंद होना चाहिए। विद्यालय में सभी पंजीयों का उचित संधारण, साफ सफाई , मिड डे मील, पेयजल इत्यादि पर विद्यालय प्रबंधन को नजर रखनी चाहिए और इसका उचित प्रबंध करना चाहिए ताकि सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी तन-मन एवं अध्ययन में किसी से पीछे ना रहे।