विद्यानगर इलाके में नवजात का मिला शव

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्यानगर रोड़ नबंर 01 स्थित झाडी मेें एक नवजात शिशु का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह में कचरे की ढेर में प्लास्टि में लिपटा हुआ नवजात को देखकर अचंभित हो गये। नवजात के शरीर पर जख्म के निशान मिले है। जिससे आंशका जतायी जा रही है कि उसकी मौत होने के बाद फेक दिया गया है।
स्थाानीय लोगों ने इस की सूचना सुखदेवनगर थाने की पुलिस दी। सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। वही थाना प्रभारी ने मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है। आस-पास की सीसीटीबी फुटेज को खगांला जा रहा है।